'संजू' के सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन ने की रणबीर की तारीफ, कहा- शानदार काम किया
एबीपी न्यूज़/एजेंसी | 03 Jul 2018 09:06 AM (IST)
चेन्नई: संजय दत्त की बायोपिक 'संजू’ इन दिनों धमाकेदार कमाई की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म में पहली बार निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे अनुभवी सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन बायोपिक में संजय दत्त का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर से काफी प्रभावित हैं. वर्मन ने कपूर के साथ चौथी बार काम किया है. इससे पहले उन्होंने ‘बर्फी’, ‘तमाशा’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों में कपूर के साथ काम किया है. BOX OFFICE: 'संजू' ने तोड़े बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड; बाहुबली को भी छोड़ा पीछे, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन उन्होंने कहा , ‘‘मैं जानता था कि रणबीर, संजू में अपनी भूमिका में शानदार प्रदर्शन देंगे. सेट पर मैंने संजय दत्त को नहीं देखा लेकिन मैंने देखा कि कैसे संजू का किरदार निभाकर रणबीर ने हर किसी को प्रभावित किया.'’ Photos: Sanju success Party: धुंआधार कमाई के बीच रणबीर सहित 'संजू' की स्टारकास्ट ने की धमाकेदार पार्टी वर्मन को ‘वेटयाडू विलयाडू’, ‘काटरू वेलियीदाई’ और ‘गोलियों की रासलीला राम - लीला’ जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी के लिए जाना जाता है. कपूर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके वर्मन ने कहा कि अभिनेता कैमरे को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा , ‘‘रणबीर उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो लेंस और लाइटिंग को समझते हैं. वह आसानी से अपना किरदार निभाते है जिससे मेरा काम भी बहुत आसान हो जाता है.’’